किसान के घर से नकदी-जेवरात समेत लाखों का सामान चोरी
Amroha News - अमरोहा। बेखौफ चोरों ने घर के ताले तोड़कर नकदी-जेवरात समेत लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना के वक्त किसान का परिवार शादी में गया हुआ था। वह

बेखौफ चोरों ने घर के ताले तोड़कर नकदी-जेवरात समेत लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना के वक्त किसान का परिवार शादी में गया हुआ था। वहां से लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव जाजरू की है। यहां पर किसान अब्दुल रशीद का परिवार रहता है। उनका बेटा महमूद गांव के ही अड्डे पर लकड़ी का काम करता है। बुधवार रात महमूद और परिवार के बाकी लोग क्षेत्र के एक गांव में परिचित के शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात को करीब साढ़े दस बजे वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले, अंदर जाकर देखा तो कमरों का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। किसान के मुताबिक चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात के अलावा साढ़े आठ हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस भी गांव पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने घटना की जांच कर कार्रवाई की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।