एनकाउंटर में मारे गए ऑटो ड्राइवर ने महिला के साथ कर दी थीं क्रूरता की हदें पार; जानें क्या हुआ उस रात
- रोंगटे खड़े देने वाली लखनऊ की इस वारदात में ऑटो चालक भाइयों ने महिला से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं। महिला ने जब अंधे की चौकी के पास अंधेरा देखकर शोर मचाया तो अजय ने उसका मुंह दुपट्टे से बांध दिया था। थप्पड़ों से पीटा। इसके बाद दिनेश ऑटो चलाने लगा।

Encounter of Auto Driver in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से ऑटो में सवार महिला को अगवा कर रेप, हत्या और लूट का आरोपित अजय कुमार द्विवेदी शुक्रवार रात हरदोई हाईवे पर आम्रपाली वाटर पार्क महमूद नगर के पास पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। रोंगटे खड़े देने वाली वारदात में ऑटो चालक भाइयों ने महिला से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं। महिला ने जब अंधे की चौकी के पास अंधेरा देखकर शोर मचाया तो अजय ने उसका मुंह दुपट्टे से बांध दिया था। थप्पड़ों से पीटा। इसके बाद दिनेश ऑटो चलाने लगा। ऑटो से उसे लेकर बाग में पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अजय ऑटो में महिला को आलमबाग से बैठा कर ले जा रहा था। उसने रास्ते से अपने भाई दिनेश को फोन किया और अंधे की चौकी के पास बुलाया था। वह अंधे की चौकी के पास पहुंचा तो दिनेश इंतजार करता मिल गया। महिला अपने भाई से लगातार फोन पर बात कर रही थी। उसने एक बार अजय से भी फोन पर अपने भाई से बात कराई थी। अजय ने महिला के भाई से कहा कि बस अभी पहुंच रहे हैं।
इसके बाद अजय ने दिनेश से ऑटो चलाने के लिए कहा और वह पीछे महिला के पास आकर बैठ गया। उससे छीन कर फोन फेंक दिया। महिला चीखी तो दुपट्टा उसके मुंह में ठूंसकर बांध दिया। दिनेश ने ऑटो की रफ्तार बढ़ा दी। दोनों महिला को लेकर मलिहाबाद मोहम्मदनगर में आम के बाग में पहुंचे। वहां ऑटो से खींच कर महिला को निकाला और पीटने लगे। महिला के विरोध पर उसका गला घोंट दिया। जेवर, नकदी और बैग लेकर चले गए थे।
यह था मामला
अयोध्या के रौनाही कीमहिला एक निजी कंपनी में इंटरव्यू देने बनारस गई थी। रात डेढ़ बजे आलमबाग बस अड्डे से चिनहट निवासी अपने भाई को फोन किया और लाइव लोकेशन भेजी। बस अड्डे के बाहर से ऑटो ड्राइवर उसे गंतव्य तक छोड़ने की बात कहकर ले गया। रास्ते में दु्ष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी और जेवर लूट लिए थे। रात 225 बजे महिला के भाई ने फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। लाइव लोकेशन मलिहाबाद की दिखी। बुधवार तड़के करीब पांच बजे उसका शव मोहम्मदनगर में पड़ा मिला था।