Barrier Falls on Pickup Vehicle at Badgaon Railway Crossing Traffic Disruption पिकअप में फंसकर रेलवे क्रासिंग का बैरियर टूटा,परेशान हुए राहगीर , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsBarrier Falls on Pickup Vehicle at Badgaon Railway Crossing Traffic Disruption

पिकअप में फंसकर रेलवे क्रासिंग का बैरियर टूटा,परेशान हुए राहगीर

Ayodhya News - बड़ागांव रेलवे क्रासिंग पर गेट मैन ने एक पिकप वाहन पर बैरियर गिरा दिया, जिससे बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के कारण डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा और राहगीर परेशान हुए। यह घटना शनिवार की सुबह हुई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 13 April 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप में फंसकर रेलवे क्रासिंग का बैरियर टूटा,परेशान हुए राहगीर

बड़ागांव संवाददाता। बड़ागांव रेलवे क्रासिंग पर रेलवे के गेट मैन ने क्रासिंग पार कर रहे एक पिकप वाहन पर बैरियर गिरा दिया। जिससे बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया और करीब डेढ़ घंटे तक दोनों तरफ जाम लगा रहा तथा राहगीर परेशान होते रहे। घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई गई है। लोगों के मुताबिक बड़ागांव बाज़ार के उत्तरी छोर से आकर रेलवे क्रासिंग 128 सी को पार कर रहे पिकप वाहन पर दक्षिणी बैरियर पर ड्यूटी पर मौजूद गेट मैन ने बैरियर गिरा दिया। पिकप वाहन के पिछले हिस्से में फंसने के कारण बैरियर टूट गया।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गेट मैन की लापरवाही से कई बार बाइक सवार भी बैरियर के बीच में फंस चुके है। गेट प्रभारी कार्तिक वर्मा ने बताया कि पिकप वाहन का पता नहीं चल पाया है.जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।