Bravery of Jhalkari Bai Celebrated by BJP MLA Ramchandra Yadav झलकारी बाई बचपन से निडर और साहसी थीं: रामचंद्र, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsBravery of Jhalkari Bai Celebrated by BJP MLA Ramchandra Yadav

झलकारी बाई बचपन से निडर और साहसी थीं: रामचंद्र

Ayodhya News - रूदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने वीरांगना झलकारी बाई की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि झलकारी बाई, जो रानी लक्ष्मीबाई की हमशक्ल थीं, युद्ध के दौरान रानी के वेश में लड़ती थीं। उनका बलिदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 5 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
झलकारी बाई बचपन से निडर और साहसी थीं: रामचंद्र

बाबा बाजार, संवाददाता। रूदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की प्रमुख सलाहकार झलकारी बाई की बहादुरी और साहस की वजह से बुंदेलखंड की लोकगाथाओं में जगह मिली है। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की हमशक्ल होने के कारण शत्रु को गुमराह करने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं। उन्होंने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई बचपन से ही निडर व साहसी थीं। यह बातें विधायक ने तेर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में वीरांगना झलकारी बाई के बलिदान दिवस समारोह में कही। उन्होंने कहा कि झलकारी बाई युद्ध करते हुए चार अप्रैल 1857 को वीर गति को प्राप्त हुईं। उन्होंने बताया कि झलकारी बाई का जन्म 22 नवम्बर 1830 को झांसी के भोजला गांव में एक निर्धन कोरी परिवार में हुआ था। कार्यक्रम में अरविंद कुमार शास्त्री, श्यामलाल, रामदेव रावत, रतिपाल कोरी, शशी यादव, कृष्ण सागर पाल, नंदलाल कोरी, सियाराम कोरी, लालजी कोरी, माताफेर, मनोज कुमार यादव, बृजेश कुमार गौतम, राम प्रकाश, सियाराम रावत, धर्मदास कोरी, जग प्रसाद रावत व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।