Teachers Demand Old Pension Scheme in Ayodhya पुरानी पेंशन के लिए शिक्षामित्र शिक्षकों ने दिया ज्ञापन, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTeachers Demand Old Pension Scheme in Ayodhya

पुरानी पेंशन के लिए शिक्षामित्र शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

Ayodhya News - अयोध्या में शिक्षामित्र से शिक्षक बने सैकड़ों अध्यापकों ने पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र भराने की मांग की। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय को ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय नेता अवनीश सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 4 April 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन के लिए शिक्षामित्र शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

अयोध्या, संवाददाता। शिक्षामित्र से शिक्षक बने जनपद के सैकड़ो अध्यापकों ने पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र भराने की मांग को लेकर प्रांतीय नेता अवनीश सिंह और समायोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप कांत शुक्ला और जिला संरक्षक अनुज सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/नगर शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सैकड़ो शिक्षामित्र से बने शिक्षक उपस्थित हुए। बताया गया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 2004 के पूर्व शिक्षामित्र पद पर नियुक्त रहे अध्यापकों से पुरानी पेंशन का विकल्प मांगा गया है। इसी क्रम में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जिले के शिक्षामित्र से शिक्षक बने अध्यापकों ने विकल्प पत्र भराए जाने की मांग बीएसए से की है। प्रांतीय नेता अवनीश सिंह ने कहा कि 2004 के पूर्व शिक्षा मित्र रहे अध्यापकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए इसलिए जिसके लिए ऐसे सभी शिक्षामित्र से शिक्षकों को विकल्प पत्र का मौका दिया जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष कुलदीप कांत शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में भी शिक्षामित्र से शिक्षक बने अध्यापकों से विकल्प पत्र भरने का आदेश जारी करने की मांग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई है। मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी ने बताया कि इस मौके पर समीर सिंह, संजय सिंह, परवेज अहमद, शैलेंद्र निषाद, कुंवर आनंद सिंह, आदित्य तिवारी, रामजी वर्मा, सुभाष चौहान, तिलकराम निषाद, विजय पाल,अवनीश मिश्रा जगदीश वर्मा, मनोज यादव,बसंत वर्मा,इजहार बेग, कामेश्वर दुबे,राजीव तिवारी,ठाकुर प्रसाद माझी, योगेंद्र मिश्रा, प्रीति नाग, सुनील तिवारी, दीपक गुप्ता बृजराज यादव, दिनेश वर्मा व जिला जीत वर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।