Tragic Road Accident Claims Young Man s Life on Holi in Bikapur सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTragic Road Accident Claims Young Man s Life on Holi in Bikapur

सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत

Ayodhya News - बीकापुर में होली के दिन एक सड़क दुर्घटना में युवक फूलचंद चौरसिया की मौत हो गई। वह रिश्तेदारी से लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हुए। गंभीर चोटों के कारण अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 15 March 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत

बीकापुर, संवाददाता। होली के दिन सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के बाद होली की खुशी गम में तब्दील हो गई। हादसा शुक्रवार शाम बीकापुर कोतवाली पूरा कलंदर बॉर्डर पिपरी के समीप अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर हुआ।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा करनपुर निवासी फूलचंद चौरसिया पुत्र राम तेज चौरसिया होली के दिन रिश्तेदारी होली मिलने गए थे। वहां से शाम को बाइक पर घर वापस लौट रहे थे। जैसे है पिपरी के पास पहुंचे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने फूलचंद चौरसिया को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में हुई युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक फूलचंद के परिवार में पत्नी के अलावा पांच नाबालिक बच्चे हैं। जिसमें एक पुत्र और चार पुत्री हैं। सबके भरण पोषण की जिम्मेदारी मृतक के ऊपर थी। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।