Accidents Rise on Jahanganj-Sathian Road Due to Overgrown Bushes दुर्घटना को दावत दे रही सड़क किनारे उगी झाड़ी, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsAccidents Rise on Jahanganj-Sathian Road Due to Overgrown Bushes

दुर्घटना को दावत दे रही सड़क किनारे उगी झाड़ी

Azamgarh News - जहानागंज-सठियांव मार्ग पर झाड़ियों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। झाड़ियों के बढ़ने से राहगीरों और वाहन चालकों को खतरे का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के बावजूद झाड़ियों की सफाई नहीं हो रही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 25 May 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना को दावत दे रही सड़क किनारे उगी झाड़ी

जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। जहानागंज-सठियांव मार्ग पर सड़क किनारे उगी झाड़ियां दुर्घटना को दावत दे रही है। झाड़ियों के चलते अक्सर हो रही दुर्घटनाओं में लोग जख्मी हो रहे हैं। इस मार्ग पर चलना राहगिरों और वाहन चालकों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। शिकायत के बाद भी झाड़ियों की सफाई न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जहानागंज-सठियांव मार्ग पर ग्राम रामपुर नर्सरी मोड़, महुआ आदि गांवों के पास सड़क के किनारे उगी झाड़िया बढ़कर पटरी से लेकर सड़क तक बढ़कर पहुंच गया है। पटरियों व सड़क पर झाड़ियों के फैलने से राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।

सामने से आने वाले वाहन भी दिखाई नहीं देते हैं। जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं झाड़ियों में फंसकर राहगीर के साथ वाहन चालक भी जख्मी होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।