Book Launch of Shri Ram Mahima Sagar by Poet Subhash Chandra Tiwari Kundan in Azamgarh श्री राम महिमा सागर पुस्तक का हुआ विमोचन, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsBook Launch of Shri Ram Mahima Sagar by Poet Subhash Chandra Tiwari Kundan in Azamgarh

श्री राम महिमा सागर पुस्तक का हुआ विमोचन

Azamgarh News - आजमगढ़,संवाददाता। नगर के गुरुघाट स्थित श्री रामजानकी मंदिर में सुप्रसिद्ध कवि पं.

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 13 April 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
श्री राम महिमा सागर पुस्तक का हुआ विमोचन

आजमगढ़,संवाददाता। नगर के गुरुघाट स्थित श्री रामजानकी मंदिर में सुप्रसिद्ध कवि पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन द्वारा रचित खंड काव्य श्री राम महिमा सागर पुस्तक का विमोचन रविवार को किया गया।

अध्यक्षता करते हुए महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री राम कृष्ण दास महाराज ने कहा कि कुंदन कृत 'श्री राम महिमा सागर ' अपनी प्रस्तुति में बेजोड़ है। कुंदन ने भक्ति काव्य की रचना कर कवियों में उत्कृष्ट स्थान बनाया है, यह पुस्तक लोगों के लिए निश्चित ही बहुत उपयोगी होगा। मुख्य अतिथि डेंटल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन की रचनाओं को लोक मंगलकारी बताया। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध आर्थों सर्जन डॉ. मनीष त्रिपाठी ने 'श्री राम महिमा सागर ' को श्रेष्ठ पुस्तक बताते हुए कहा कि आज के समय में ऐसी ही रचनाओं की आवश्यकता है। इस अवसर पर चंद्रमा ऋषि आश्रम के महंत बम बम गिरी महाराज, हरिहर पाठक, ब्रजेश नंदन पांडेय, गिरीश चतुर्वेदी, आनंद उपाध्याय, लल्लन तिवारी आदि उपस्थित रहे। संयोजक संजय दास महाराज ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।