समय से नहीं पहुंच रहे डॉक्टर, इलाज के लिए भटक रहे मरीज
Azamgarh News - मुबारकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचते हैं, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद उच्चाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।...

मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर तैनात डॉक्टर समय से अस्पताल पर नहीं पहुंचते हैं। जिससे इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और तीमारदार इधर उधर भटकने को मजबूर होते हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराने के बाद भी उच्चाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर नगर पालिका परिक्षेत्र के अलावा, गुजरपार, पाही,ओझौली, इब्राहिमपुर, नरांव, पियरोपुर समेत दर्जनों गांव जुड़े हैं। इन गावों के लोग बीमार पड़ने पर इलाज कराने के लिए सीएचसी मुबारकपुर आते हैं। अस्पताल खुलने का समय सुबह नौ बजे से है, लेकिन डॉक्टर और कर्मचारी समय से अस्पताल नहीं आते हैं। डॉक्टरों के समय से अस्पताल पर नहीं आने से दूरदराज से आने वाले मरीज के साथ तीमारदार इलाज के लिए काफी परेशान रहते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर आधा दर्जन डॉक्टरों की तैनाती है, लेकिन एक दो डॉक्टर को छोड़ कर अन्य डॉक्टर समय से अस्पताल पर नहीं आते हैं। डाक्टरों के समय से न पहुंचने से मरीज निजी अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हैं। यहीं नहीं अधिकतर डॉक्टर अस्पताल परिसर में स्थित अपने आवास पर रात को नहीं रहते हैं। जिससे रात में लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती है। क्षेत्र के शमशाद अहमद, सेराज अहमद, मूलचन्द, विपिन आदि लोगों का कहना है कि डॉक्टरों के अस्पताल पर समय से न आने से इलाज के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इतना ही नहीं इमरजेंसी में भी कोई डॉक्टर नहीं मिलते हैं। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सीपी गुप्ता का कहना है कि शिकायत निराधार है, सभी डॉक्टर समय से अस्पताल पहुंच कर मरीजों का देखते हैं और दवा दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।