मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना
Azamgarh News - मेंहनगर में अखिल भारतीय किसान सभा ने मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद, किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एक पत्रक तहसीलदार को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष कामरेड इम्तेयाज बेग...

मेंहनगर। तहसील परिसर में अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान मे मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक तहसीलदार को सौंपा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कामरेड इम्तेयाज बेग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी हैं। सरकार ने जो जनता से वादा किया है, उसे पूरा नहीं कर रही है। उन्होने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को देश स्तर पर लागू किया जाए। इस मौके पर खरपत्तू राजभर, रामवचन यादव, शिवमूरत चौहान, सोमनाथ यादव, रामलखन यादव, नरेश आदि मौजूद रहे। संचालन जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।