जल जीवन मिशन का खेल, गांव में आवागमन हुआ फेल
Azamgarh News - महराजगंज में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के कार्य के चलते ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्राम प्रधानों ने अधिकारियों के समक्ष टूटी हुई सड़कों की शिकायत दर्ज कराई है और इस योजना में...

महराजगंज। जन जन तक स्वच्छ जल आपूर्ति के उद्देश्य से चलाई जा रही भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का कार्य गांवों में जोर—शोर से चल रहा है। पाइप लाइन बिछाने के लिए रास्तों को खोदकर छोड़ दिया गया। जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित होने से आक्रोश व्याप्त है । ग्राम प्रधानों ने टूटी हुई सड़कों को लेकर अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और इस योजना के तहत भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। ग्राम पंचायत कोलमोदीपुर के प्रधान चन्द्रभान यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत में वर्ष 2021 से जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है। ठेकेदारों द्वारा गांव के कई आरसीसी, इंटरलॉकिंग एवं खड़ंजा मार्ग को उखाड़ कर पाइप लाइन बिछाई गई और उसे टूटा ही छोड़ दिया। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि पाइप लाइन बिछाने के बाद टूटे हुए रास्तों को उन्हीं ठेकेदारों द्वारा सही कराया जाएगा, किंतु कोई भी रास्ता सही नहीं कराया गया। ना ही इन रास्तों को सही करने के लिए प्रधानों को अनुमति दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।