Kisan Chaupal Organized in Mehnagar Farmers Unite for Solutions एकजुटता से ही समस्याओं का होगा निस्तारण : संदीप पांडेय , Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsKisan Chaupal Organized in Mehnagar Farmers Unite for Solutions

एकजुटता से ही समस्याओं का होगा निस्तारण : संदीप पांडेय

Azamgarh News - मेंहनगर के सरायभादी गांव में सोशलिस्ट किसान सभा द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान आगामी सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया। डॉक्टर संदीप पांडेय ने किसानों और मजदूरों की एकजुटता पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 11 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
एकजुटता से ही समस्याओं का होगा निस्तारण : संदीप पांडेय

मेहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहनगर के सरायभादी गांव में सोशलिस्ट किसान सभा के तत्वावधान में गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान आगामी महीने में सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर संदीप पांडेय ने कहा कि किसानों, मजदूरों की एकजुटता ही उनकी समस्याओं से निजात दिलाएगी। मनरेगा मजदूरों की समस्या पर बात करते हुए कहा कि गांव के विकास का कार्य मनरेगा योजना के तहत कराया जाए। जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं के आतंक से लोग परेशान हैं। इस समस्या के निजात के लिए गोशाला के निर्माण का दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सराय भादी जैसे सुदूर गांव के युवा खेल के क्षेत्र में देशभर में गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि उन्हें खेलने की सभी सुविधाएं दिलाई जाएं। राज शेखर ने कहा कि संगठित होने के साथ ही हम अपने सभी अधिकार जीत सकते हैं। इस अवसर पर किसान नेता राजीव यादव, सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पांडेय, सोशलिस्ट किसान सभा सगड़ी प्रभारी नंदलाल यादव, सतीश प्रजापति, सवलदार प्रजापति, अनिल यादव, रवींद्र यादव, सुमन आदि शामिल रहे। संचालन सोशलिस्ट किसान सभा मेंहनगर प्रभारी हीरालाल यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।