अतिक्रमणकारी दुकानदारों के खिलाफ चलेगा अभियान
Azamgarh News - आजमगढ़ में मंडलायुक्त विवेक ने नगर पालिका और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए ठेला लगाने वालों को परेशान न करने और अस्थायी दुकानदारों से सड़कें खाली कराने का निर्देश...

आजमगढ़, संवाददाता। मंडलायुक्त विवेक ने मंडल के तीनों जिले की नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि एडीएम और पुलिस बल का सहयोग लेकर दुकानदारों की ओर से सड़कों को तत्काल अतिक्रमणमुक्त कराने की प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर ठेलों वालों को अनावश्यक परेशान न किया जाय, बल्कि अस्थायी दुकानदारों से सड़कों को खाली कराएं। ठेला लगाने वालों के लिए उपयुक्त व्यवस्था करें। मंडलायुक्त ने बलिया में सीवर हेतु खोदी गयी सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने हेतु ईओ बलिया को निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी को देखते हुए निकायों में स्थलीय निरीक्षण कर लें और जो भी हैंडपंप खराब हैं, उसकी तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनका कार्ड बनाये जाने हेतु तत्काल कार्य योजना बनाकर घर-घर सर्वे करायें और राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध करायें।
इस सम्बन्ध में उन्होंने तीनों जनपद के अपर जिलाधिकारियों से कहा कि इसकी नियमित रूप से मानीटरिंग की जाय। इसके अतिरिक्त बैठक में साफ -सफाई, पेयजल आपूर्ति, फागिंग, नाला सफाई, जल निकासी, कूड़ा निस्तारण, पीएम आवास योजना, मार्ग प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ एवं मऊ क्रमश: आजाद भगत सिंह एवं सत्यप्रिय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया त्रिभुवन, मंडलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ.नीरज श्रीवास्तव एवं हेमन्त कुमार सहित अन्य विभागों के मंडलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।