नौ साल से फरार 50 हजार के इनामी को एसटीएफ ने पंजाब से पकड़ा
Azamgarh News - एसटीएफ लखनऊ और सरायमीर थाना पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश दुर्गेश उर्फ राधेश्याम को जालंधर से गिरफ्तार किया। वह हत्या और लूट सहित आठ मुकदमों में वांछित था और नौ साल से फरार था। पुलिस ने उसे...

आजमगढ़, संवाददाता। एसटीएफ लखनऊ और सरायमीर थाना की पुलिस ने नौ साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को बुधवार को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार कर लिया। वह हत्या, लूट सहित आठ मुकदमों में वांछित था। आरोपी बदमाश गाजीपुर जिले के रहने वाला है। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में टीम फरार बदमाशों की गिरफ्तारी में लगी हुई थी। एसटीएफ को सूचना मिली कि सरायमीर थाना में वांछित 50 हजार का इनामी बदमाश पंजाब के जालंधर में छिपकर रह रहा है। नौ साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्धीकी और चंद्रप्रकाश मिश्र पुलिस की टीम के साथ जालंधर पहुंचे। बुधवार को पंजाब के जालंधर में थाना डिविजन नंबर आठ ट्रांसपोर्ट नगर, परशुराम नगर गोशाला गेट के पास से दुर्गेश उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक निवासी पंडित दिलीप राय पट्टी थाना सादात जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे सरायमीर थाने ले आया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। आरोपी बदमाश सरायमीर कस्बा निवासी जनरल स्टोर संचालक हरिदास से 60 हजार रुपये लूटकर पांच सितंबर 2016 को फरार हो गया था। घटना के बाद से उसे पुलिस तलाश रही थी। उसके विरुद्ध लूट, हत्या सहित कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।