एसी की सफाई करते समय करंट से झुलसकर हलवाई की मौत
Azamgarh News - जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर निवासी 55 वर्षीय सुरेश मोदनवाल एसी की सफाई करते समय करंट लगने से झुलस गए। उन्हें नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सुरेश के...

सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर निवासी 55 वर्षीय सुरेश उर्फ मुलायम मोदनवाल पुत्र स्व. जवाहिर पेशे से हलवाई का काम करते थे। वे शादी विवाह आदि अवसरों पर भोजन-मिठाई बनाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। परिजनों को कहना कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे सुरेश घर में लगे एसी की सफाई कर रहे थे। एसी में प्रवाहित हो रही करंट से झुलस गए। परिवार के लोग उन्हें नजदीकी एक प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेश के मौत की खबर परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रीता और दो पुत्र एवं दो पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुरेश छह भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। सभी भाई अपने-अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।