सिपाहियों पर दुष्कर्म का आरोप, सीजेएस कोर्ट ने सीओ से मांगी आख्या
Badaun News - एक गांव निवासी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के साथ दो सिपाहियों ने दुष्कर्म किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वह थाने गया तो तीसरे सिपाही ने...

क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद तौसीफ रजा की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है, घर में उसकी पत्नी के साथ दो सिपाहियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया,जबकि थाने पहुंचने पर तीसरे सिपाही ने मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया। कोर्ट ने क्षेत्राधिकारी बिल्सी से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। शिकायतकर्ता का आरोप है, बीती नौ मार्च को उसकी पत्नी घर में अकेली काम कर रही थी। इस दौरान थाने के दो सिपाही घर में दाखिल हो गए। दोनों सिपाही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे थे । इस दौरान वह घर आया तो बाद दोनों सिपाही शिकायत पर कार्रवाई की धमकी देकर मौके से भाग गए। इसके बाद पीड़ित ने थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की, तब आरोप है तीसरे सिपाही ने धमकी देकर भगा दिया।
इसके बाद पीड़ित शिकायतकर्ता ने कोर्ट की शरण लेते हुए प्रार्थना पत्र दिया,जब मामला कोर्ट में पहुंचा, तब कोर्ट द्वारा पुलिस से इस प्रकरण में विस्तृत रिपोर्ट सीओ बिल्सी से तीन अप्रैल तक मांगी गई है,साथ ही विपक्षी को भी वकील के साथ कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। कोर्ट द्वारा आख्या मांगे जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इधर पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता का सगे भाइयों के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। उपरोक्त मामले में मुकदमे के अलावा भी कार्रवाई की गई है। इसकी वजह से इस तरह के प्रार्थना पत्र दिए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।