Central Minister Jitin Prasad Pays Tribute to Rama Pathak Mother of MLC Vagish Pathak केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने वागीश की माता को दी श्रद्धांजलि, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCentral Minister Jitin Prasad Pays Tribute to Rama Pathak Mother of MLC Vagish Pathak

केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने वागीश की माता को दी श्रद्धांजलि

Badaun News - केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बदायूं में पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक की पत्नी और एमएलसी वागीश पाठक की मां रमा पाठक को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और रमा पाठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 10 April 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने वागीश की माता को दी श्रद्धांजलि

पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक की पत्नी व एमएलसी वागीश पाठक की मां रमा पाठक के निधन पर केंद्रीय राज्य मंत्री सूचना प्रौद्योगिकी और संचार जितिन प्रसाद ने बदायूं पहुंचकर श्रद्धाजंलि दी। शाम को बदायूं पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री ने सबसे पहले परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। इसके बाद उन्होंने रमा पाठक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। करीब सवा घंटा रुकने के बाद वे बदायूं से दिल्ली को रवाना हुये। विदित हो पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक की मां का तीन अप्रैल को निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं।

इससे पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने बदायूं पहुंचकर परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधया। इस मौके पर उन्होंने कहा वक्फ बिल मुस्लिमों के लिये फायदेमंद है। जो लोग विरोध कर रहे हैं वे गरीब मुस्लिमों को लाभ नहीं लेने देना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।