Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDevotees Celebrate Special Rituals at Shri Sankat Mochan Temple in Bilsi
हनुमान चालीसा का पाठ
Badaun News - बिल्सी के श्री संकट मोचन दरबार में मंगलवार को महंत संजय शर्मा और भक्तों ने बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया। हनुमान चालीसा का पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद प्रसाद वितरण...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 19 March 2025 07:37 PM

बिल्सी। बिल्सी के श्री संकट मोचन दरबार में मंगलवार की सुबह महंत संजय शर्मा समेत भक्तों ने बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर विशेष चोला चढ़ाया। हनुमान चालीसा का पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इधर, तहसील मोड़ स्थित श्री शिव शक्ति ओम मंदिर पर नगर की श्री बालाजी भक्त मंडली के सेवादार एवं गुधनी खौसांरा स्थित श्री बालाजी मंदिर पर मंहत आचार्य ललित शर्मा समेत भी भक्तों द्वारा हनुमान बाबा पर चोला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।