Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDevotees Celebrate with Bhandara at Mangla Mata Temple in Wazirganj
मंगला माता मंदिर पर भक्तों ने कराया भंडारा
Badaun News - नगर निवासी मंगला माता के भक्तों ने वजीरगंज स्थित मंगला माता देवी मंदिर पर भंडारा आयोजित किया। भक्तों ने पहले पूजा-अर्चना की और फिर माता रानी को भोग लगाकर कन्याओं को सहभोज कराया। प्रसाद पाने के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 15 April 2025 03:04 AM

नगर निवासी मंगला माता के भक्तों ने वजीरगंज स्थित मंगला माता देवी मंदिर पर पहुंच कर एक भंडारा कराया गया। प्रसाद पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बताते है कि भक्तों ने सबसे पहले माता रानी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उसके बाद माता रानी को प्रसाद से भोग लगाकर कन्याओं को सहभोज कराया। उसके बाद भंडारा शुरू किया गया। माता रानी का प्रसाद पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर लालाबाबू देवल, नीरज कुमार, गोविंद देवल, अभिषेक देवल, रितिक देवल, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।