fire in bitumen machine during road construction three workers scorched in badaun सड़क निर्माण के समय कोलतार मशीन में लगी आग, तीन मजदूर झुलसे, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsबदायूंfire in bitumen machine during road construction three workers scorched in badaun

सड़क निर्माण के समय कोलतार मशीन में लगी आग, तीन मजदूर झुलसे

सड़क निर्माण के दौरान कोलतार मशीन में लगी आग की चपेट में आकर तीन मजदूर शनिवार सुबह गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को आनन-फानन में सीएससी ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल...

Dinesh Rathour बदायूं। हिन्दुस्तान टीम, Sat, 6 March 2021 02:11 PM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण के समय कोलतार मशीन में लगी आग, तीन मजदूर झुलसे

सड़क निर्माण के दौरान कोलतार मशीन में लगी आग की चपेट में आकर तीन मजदूर शनिवार सुबह गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को आनन-फानन में सीएससी ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यहां डॉक्टर ने तीनों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

 हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र में बगरैंन रोड पर शेरन्दाजपुर गांव में हुआ। यहां सड़क निर्माण काम चल रहा था।मूसाझाग थाना क्षेत्र के थालियानगला गांव निवासी मदनलाल, श्रीराम व नन्हें यहां बतौर मजदूर काम कर रहे थे। अचानक मशीन में आग लग गई और तीनों झुलस गए। अन्य मजदूरों की मदद से पहले तीनों को सीएचसी सैदपुर ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यहां श्रीराम की हालत गंभीर बनी हुई है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।