Fraudulent Fingerprint Scheme Leads to 45 000 Loss for Victim in Chakorlar Village सीएससी संचालक पर खाते से 45 हजार हड़पने का आरोप, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFraudulent Fingerprint Scheme Leads to 45 000 Loss for Victim in Chakorlar Village

सीएससी संचालक पर खाते से 45 हजार हड़पने का आरोप

Badaun News - गांव चकोलर के रामनाथ ने थाने में शिकायत की है कि 7 अप्रैल को सीएससी पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने गए थे। वहां केंद्र प्रभारी ने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के बहाने उनके फिंगरप्रिंट लिए और अगले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 17 April 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
सीएससी संचालक पर खाते से 45 हजार हड़पने का आरोप

थाना क्षेत्र के गांव चकोलर निवासी रामनाथ पुत्र ओमकार ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती 7 अप्रैल को वह अपने पड़ोस के गांव बनगवां, थाना कुंवरगांव में सीएससी पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने गया था। तभी केंद्र प्रभारी ने प्रार्थी से कहा कि पहले अपने आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक करवाओ। इसी बहाने उसने प्रार्थी के अंगूठे से करीब पांच-छह बार फिंगरप्रिंट लिया और कहा कि 24 घंटे में मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा। उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई हो जाएगा। अगले दिन पीड़ित के बैंक खाते से पांच हजार रुपये कट गए। इसी तरह अलग-अलग तारीखों में अब तक पीड़ित के खाते से 45 हजार रुपये कट चुके हैं, जिसका स्टेटमेंट पीड़ित के पास है। पीड़ित रामनाथ ने सीएससी संचालक पर आरोप लगाकर उसके 45 हजार रुपये वापस दिलवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।