धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
Badaun News - श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नगर के मुख्य बाजार में भव्य डोला निकाला गया। महंत मटरूमल शर्मा ने महाआरती कर 156 व्यंजनों का भोग अर्पित किया। संकट मोचन दरबार...

श्री हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद नगर के मुख्य बाजार में बैंडबाजों के साथ हनुमान जी का भव्य डोला निकाला गया। जिसका शुभांरभ नगर के सोमानी तिराहे से करते हुये नगर में निकाल गई। समिति के नवरतन वार्ष्णेंय, रजनीश शर्मा, सुरेश बाबू, दिनेश बाबू, अनुभव वार्ष्णेंय, कुलदीप वार्ष्णेंय, कुशमेश बाबू, सौरभ बाबू आदि मौजूद रहे। इधर, सिद्धपीठ श्रीबालाजी धाम पर करीब 12 बजे महंत मटरूमल शर्मा ने महाआरती संपन्न कराई गई। हनुमान जी को 156 व्यंजनों का भोग लगाया गया। इसके अलावा नगर के संकट मोचन दरबार में बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महंत संजय शर्मा के साथ भक्तों ने सामूहिक यज्ञ किया। गांव खौसारा स्थित सिद्धपीठ बालाजी बलदेव धाम और नगर के तहसील मोड़ स्थित शिव शक्ति ओम मंदिर पर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।