Martyrs Fair to Commemorate 1857 Freedom Struggle in Kakarala ककराला में आठ से तीन दिन लगेगा शहीद मेला, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMartyrs Fair to Commemorate 1857 Freedom Struggle in Kakarala

ककराला में आठ से तीन दिन लगेगा शहीद मेला

Badaun News - ककराला में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष में शहीदों की याद में 8 से 10 मई तक तीन दिन का मेला आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव की मांग पर एसडीएम ने अनुमति दी है। अनौपचारिक उदघाटन 30...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 29 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
ककराला में आठ से तीन दिन लगेगा शहीद मेला

1857 के प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष में ककराला में अंग्रेजों से मुकाबला करते हुए शहीद हुये शहीदों की याद में आठ से 10 मई तक तीन दिन मेला लगेगा। मेला लगाने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव की मांग पर एसडीएम सदर ने अनुमति दे दी है। शहीद मेला के आयोजक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव व शहीद मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष साजिद अली ठेकेदार ने कहा कि शहीद मेला का अनौपचारिक उदघाटन 30 अप्रैल को ककराला नगर कांग्रेस कार्यालय पर शाम छह बजे किया जाएगा। शाहजहांपुर से शहीद अशफाक उल्लाह खान के पौत्र अशफाक उल्लाह खान अनौपचारिक उदघाटन करेंगे। कार्यक्रम में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ककराला के अमर शहीदों को याद किया जाएगा। मेला में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। शहीद मैराथन, फिल्म शो, कठपुतली शो, गोष्ठियां, मुशायरा समेत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। मेला की तैयारियां जोरों पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।