मुकदमा वापस लेने को गुलफाम की मां को धमका रहा सभासद का पति
Badaun News - गुलफाम की मां ने एसएसपी को शिकायत दी है कि सभासद पति रफीउद्दीन ने उसके बेटे की आत्महत्या के मामले में दबाव डालकर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। उसने जान से मारने की भी धमकी दी और 2 लाख रुपये की मांग की।...

गुलफाम की मां ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सभासद पति पर बेटे की आत्महत्या को लेकर दर्ज मुकदमा वापस लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जेल से बाहर आने के बाद सभासद के पति पीड़ित परिवार को मुकदमा वापस लेने के लिए डराकर दबाव बना रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के नई सराय मोहल्ले की रहने वाली गुलफाम की मां सगीरा बी ने मंगलवार को एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके बेटे गुलफाम की आत्महत्या के लिए सभासद पति रफीउद्दीन उर्फ छोटा व अन्य लोग आरोपी थे। जिसकी वजह से रफीउद्दीन उर्फ छोटा सहित 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था और सभी आरोपी जेल भी गए थे। आरोप है कि एक आरोपी सभासद पति रफीउद्दीन उर्फ छोटा जेल से बाहर आने के बाद परिवार को मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाकर धमकी दे रहा है।
सगीरा बी का कहना है कि रफीउद्दीन उर्फ छोटा ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जैसे उसके बेटे को मारा, वैसे ही उसे भी मार देगा। इतना ही नहीं, उसने महिला से दो लाख रुपये की मांग की है, जो उसने अपनी जमानत में खर्च किए थे। पुलिस ने मामले में एसएसपी के निर्देश के बाद जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।