Mother Accuses Councilor s Husband of Threatening to Withdraw Suicide Case Against Him मुकदमा वापस लेने को गुलफाम की मां को धमका रहा सभासद का पति, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMother Accuses Councilor s Husband of Threatening to Withdraw Suicide Case Against Him

मुकदमा वापस लेने को गुलफाम की मां को धमका रहा सभासद का पति

Badaun News - गुलफाम की मां ने एसएसपी को शिकायत दी है कि सभासद पति रफीउद्दीन ने उसके बेटे की आत्महत्या के मामले में दबाव डालकर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। उसने जान से मारने की भी धमकी दी और 2 लाख रुपये की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 30 April 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
मुकदमा वापस लेने को गुलफाम की मां को धमका रहा सभासद का पति

गुलफाम की मां ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सभासद पति पर बेटे की आत्महत्या को लेकर दर्ज मुकदमा वापस लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जेल से बाहर आने के बाद सभासद के पति पीड़ित परिवार को मुकदमा वापस लेने के लिए डराकर दबाव बना रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के नई सराय मोहल्ले की रहने वाली गुलफाम की मां सगीरा बी ने मंगलवार को एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके बेटे गुलफाम की आत्महत्या के लिए सभासद पति रफीउद्दीन उर्फ छोटा व अन्य लोग आरोपी थे। जिसकी वजह से रफीउद्दीन उर्फ छोटा सहित 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था और सभी आरोपी जेल भी गए थे। आरोप है कि एक आरोपी सभासद पति रफीउद्दीन उर्फ छोटा जेल से बाहर आने के बाद परिवार को मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाकर धमकी दे रहा है।

सगीरा बी का कहना है कि रफीउद्दीन उर्फ छोटा ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जैसे उसके बेटे को मारा, वैसे ही उसे भी मार देगा। इतना ही नहीं, उसने महिला से दो लाख रुपये की मांग की है, जो उसने अपनी जमानत में खर्च किए थे। पुलिस ने मामले में एसएसपी के निर्देश के बाद जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।