मुरादाबाद-मैनपुरी वाया बिल्सी रूट पर नई बस सेवा शुरू
Badaun News - मुरादाबाद-मैनपुरी वाया बिल्सी रूट पर नई बस सेवा शुरू08 बीडीएन 67--मुरादाबाद-मैनपुरी वाया बिल्सी-कासगंज मार्ग पर नई बस सेवा शुरू होने पर चालक परिचाल

बिल्सी, संवाददाता। क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। मुरादाबाद-मैनपुरी वाया बिल्सी-कासगंज मार्ग पर नई बस सेवा शुरू की गई है। जिसके बाद लोगों में खुशी का माहौल है।
मुरादाबाद के पीतल नगरी डिपो द्वारा संचालित इस बस सेवा की शुरुआत होने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा बस का पूजन कराकर रवाना किया। साथ ही बस के परिचालक प्रभात कुमार एवं चालक वीर सिंह को फूलमाला पहनाकर स्वागत भी किया। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे नगर की गल्ला मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पंडित कृष्णदर्शन वशिष्ठ ने गणेश पूजन कर बस सेवा का शुभारंभ कराया। चालक ने बताया कि बस रोजाना मुरादाबाद से सुबह सवा सात बजे चलकर साढ़े आठ बजे चंदौसी, 10 बजे बिल्सी पहुंचेगी। यहां सवारी लेते हुए से कासगंज के लिए रवाना होगी। जो साढ़े 11 बजे तक कासगंज पहुंचेगी। यहां से एटा के लिए रवाना होगी। जो करीब एक बजे एटा होते हुए दो बजे मैनपुरी पहुंचेगी। उसके बाद एक घंटा यहां ठहर कर वापस इसी रूट से बस वापस बिल्सी शाम को सात बजे आकर बिसौली, चंदौसी होते हुए रात को साढ़े नौ मुरादाबाद पहुंचेगी। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुधीर सोमानी, जिला महामंत्री लोकेश वार्ष्णेय, डॉ. राजाबाबू वार्ष्णेय, दीपक चौहान, अमित वार्ष्णेय, लवकुमार वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, नवरत्न वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।