New DM Avneesh Kumar Rai Takes Charge in Badaun Prioritizes Government Schemes डीएम अवनीश कुमार राय ने संभाला कार्यभार, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsNew DM Avneesh Kumar Rai Takes Charge in Badaun Prioritizes Government Schemes

डीएम अवनीश कुमार राय ने संभाला कार्यभार

Badaun News - बदायूं में नवजात डीएम अवनीश कुमार राय ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी कर्मचारियों से परिचय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 17 April 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
डीएम अवनीश कुमार राय ने संभाला कार्यभार

बदायूं। शासन की तबादला नीति में स्थानांतरण होकर आए नवजात डीएम ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और बेहतर मॉनिटरिंग के साथ जन जनता पहुंचने का काम किया जाएगा। नवागत डीएम अवनीश कुमार राय ने कार्यभार संभाल लिया। कलक्ट्रेट पहुंचने पर गार्ड ऑफ आनर दिया गया इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित कोषागार में जाकर कार्यभार ग्रहण किया। फिर कार्यालय में जाकर अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों से परिचय किया है। कह, केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजना चल रही हैं जिनको धरातल पर लाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे और जन-जन तक पहुंच कर प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करने का काम करेंगे। बता दें कि बीते दिनों शासन स्तर से तबादला नीति के बाद बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव का विशेष सचिव उच्च शिक्षा के पद पर तबादला हो चुका है। यहां इटावा से आकर अवनीश कुमार राय ने बदायूं डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। बता दें कि डीएम अवनीश कुमार राय मूलता उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से रहने वाले हैं। वह 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।