मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स से तीन लाख की ठगी
Badaun News - राजकीय मेडिकल कॉलेज की संविदा नर्सिंग स्टाफ आफीसर नीतू पटेल से नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप है कि एक व्यक्ति ने 15 हजार रुपये नकद और 2.85 लाख रुपये बैंक में ट्रांसफर कराए और...

नौकरी लगवाने के नाम पर राजकीय मेडिकल कॉलेज की संविदा नर्सिंग स्टाफ आफीसर से तीन लाख रुपये ठग लिये हैं। संविदा स्टाफ ऑफीसर ने रुपये वापस मांगे तो दी धमकी दी जा रही है। बतादें कि जिला आजमगढ़ जनपद के थाना रौनापार के गांव परसिया कि रहने वाली नीतू पटेल पत्नी अवधेश पटेल बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में संविदा नर्सिंग स्टाफ आफीसर के पद पर तैनात थीं। वह मेडिकल कॉलेज के पास ही एक मकान में किराए पर रहती थीं। जिनकी मुलाकात उझानी में मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से उतराखंड में स्थित एक हॉस्पिटल में स्थाई नौकरी लगवाने को हुई। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने तीन लाख रुपये मांगे जिस पर नीतू पटेल ने 15 हजार नगद और 2.85 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए और छह महीने में नौकरी लगवाने की बात कही। मगर डेढ़ साल बीत जाने बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो रुपये वापस मांगे तो आजकल की बात कहकर टालता रहा। अब धमकी दी जा रही है, पीड़ित ने इसकी तहरीर थाना कोतवाली पुलिस को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।