चार किलो डोडा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
Badaun News - कादरचौक पुलिस ने यात्री शेड से इरशाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास 4.3 किलोग्राम डोडा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की...

कादरचौक पुलिस ने एक व्यक्ति को यात्री शेड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4.3 किलोग्राम डोडा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। नौ अप्रैल की रात उपनिरीक्षक कमलेश सिंह अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग ड्यूटी पर निकले थे। इसी दौरान कादरबाड़ी रोड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास यात्री शेड में एक व्यक्ति प्लास्टिक का कट्टा लेकर बैठा दिखाई दिया। संदेह होने पर पुलिस ने उससे पूछतांछ की तो उसने अपना नाम इरशाद पुत्र दीन मोहम्मद, निवासी गांव कादरबाड़ी थाना कादरचौक बताया। सख्ती से पूछने पर उसने कट्टे में डोडा होने की बात स्वीकार की, जिसे लोग नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं। पुलिस ने मौके पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाकर कट्टे का वजन कराया तो उसमें 4.3 किलो डोडा पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।