भाजपा सरकार में प्रदेश के अंदर अराजकता का महौल : आदित्य
Badaun News - सपा सांसद आदित्य यादव ने आगमन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही हैं।...

सपा सांसद आदित्य यादव ने जनपद आगमन के दौरान जगह-जगह कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने पीडीए पंचायत कर जनता को संबोधित किया। नगर पंचायत कछला, गांव सबदलपुर, गांव सिरासौल में आयोजित पीडीए पंचायत कार्यक्रम में सपा सांसद आदित्य यादव शामिल हुए। नगर पंचायत कछला में आयोजित पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कि जिस पीडीए पंचायत की बात या चर्चा का आह्वान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया। उसे लेकर प्रदेश भर में गांव- गांव तक को पहुंचाने का काम हम लोग कर रहे हैं। कहा, आज जो सरकारें केंद्र और राज्यों में है वह आपको और हमें धर्म और जातियों के नाम पर लड़ाना और बांटने का काम कर रही हैं। आज समाज के अंदर जो सुविधाएं हमें और आपको मिलनी थी जो किसी वजह से नहीं मिल पाई। रोजगार के लिये युवा भटक रहा है सरकारी संस्थाओ को निजी हाथों में देकर वह आपका आरक्षण को खत्म करने का काम कर रहे हैं।
केंद्र की भाजपा सरकार ने जो बजट दिया है, वह आम जनता को राहत देने के बजाय उनकी मुसीबत को ही बढ़ाने वाला है। किसानों, नौजवानों, महिलाएं, छात्र एवं युवा हर वर्ग दुखी है वही आवारा पशुओं से परेशान है। पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, प्रेमपाल सिंह यादव, हाजी अजमल, उदयवीर शाक्य, किशोरीलाल शाक्य, सुनील यादव, अनिल यादव, मित्रपाल यादव, पान सिंह यादव, चंद्रपाल शाक्य, सुरजीत यादव सक्सेना, राजू जाटव, रईस अहमद, मुबीन फरीदी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।