Residents of Dobhawala Demand Regular Waste Collection and Improved Cleanliness बोले देहरादून : डोभालवाला में घरों के आगे पड़ा रहता है कूड़ा, नहीं हो रही सफाई, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsResidents of Dobhawala Demand Regular Waste Collection and Improved Cleanliness

बोले देहरादून : डोभालवाला में घरों के आगे पड़ा रहता है कूड़ा, नहीं हो रही सफाई

डोभालवाला के निवासियों का कहना है कि इलाके में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नियमित रूप से नहीं आती और सफाईकर्मी घरों के बाहर रखा कूड़ा नहीं उठाते। इसके अलावा, क्षेत्र में पार्क की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
बोले देहरादून : डोभालवाला में घरों के आगे पड़ा रहता है कूड़ा, नहीं हो रही सफाई

नगर निगम के वार्ड 10 सनातन समिति डोभालवाला के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। क्षेत्र में कूड़े की गाड़ी आती तो है, मगर कब आएगी यह पता नहीं। कर्मचारी भी घरों के बाहर रखे हुए कूड़े को गाड़ी में डालकर नहीं ले जाते। उनका कहना है कि यहां कई बुजुर्ग लोग भी रहते हैं। जो ज्यादा देर खड़े न हो पाने की वजह से घरों का कूड़ा अपने अपने घरों के आगे इसलिए बांधकर रख देते हैं कि सफाईकर्मी आएंगे और कूड़ा गाड़ियों में डालकर ले जाएंगे। लेकिन सफाईकर्मी गाड़ी से उतरना भी जरूरी नहीं समझते, सीधे चलते बने। -प्रस्तुत है दीपिका गौड़ की रिपोर्ट... आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान के ‘बोले देहरादून अभियान के तहत डोभालवाला क्षेत्र के लोगों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से सामने रखा। सनातन समिति डोभालवाला के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाली नगर निगम की गाड़ी न तो नियमित रूप से आती है और न ही घरों के बाहर रखा कूड़ा उठाती है। यह समस्या पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से बनी हुई है। कई बार लोग घर पर नहीं होते या बुजुर्ग और अस्वस्थ लोग कूड़ा घर के बाहर बांधकर रख देते हैं, लेकिन निगम कर्मचारी बाहर रखा कूड़ा नहीं उठाते, जिससे कूड़े की थैलियां सड़कों पर पड़ी रहती हैं। आवारा पशु इन्हें फाड़ देते हैं, जिससे पूरा क्षेत्र गंदगी से भर जाता है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि यदि दो कर्मचारी कूड़ा उठाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, तो एक अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त किया जाए और कूड़ा गाड़ी का समय भी निश्चित किया जाए, ताकि लोग उसी अनुसार कूड़ा निकाल सकें। इसके अलावा समिति के सदस्यों ने बताया कि कुछ स्थानों पर नालियां पूरी तरह चोक हो चुकी हैं। वहीं, कई सड़कों के ऊंचा हो जाने से सीवर दब गया है, जिससे गड्ढे बन गए हैं। ये गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे गंभीर समस्या क्षेत्र की बड़ी पानी की टंकी में हो रहे लीकेज की है। धीरे-धीरे टंकी से पानी रिसने लगा है, जिससे भविष्य में पानी की भारी कमी हो सकती है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन दिया गया।

सोसायटी में नहीं है बच्चों के िलए पार्क

डोभालवाला के लोगों ने बताया कि हर एक सोसायटी में पार्क की विशेष सुविधा होती है। सोसायटी में पार्क नहीं होने की वजह से बच्चों को घरों के आगे खेलना पड़ता है और कई लोग तो बच्चों को खेलने से मना करते हैं। जिसके चलते यहां के बच्चे परेड ग्राउंड में खेलने के लिए जाते हैं। बुजुर्ग लोगों के लिए टहलने के लिए कोई जगह नहीं है। इस कारण वह लोग घर में कैद हो जाते हैं और बाहर गश्त नहीं कर पाते है। सोसायटी में एक पार्क बनाया जाना चाहिए।

कुत्ते घुमाने के नाम पर लोग करवा रहे गंदगी

डोभालवाला के स्थानीय लोगों का कहना है कि सोसायटी के कई लोगों ने कुत्ते पाले हुए हैं। जिन्हें वह लोग कहीं भी गंदगी करवा देते हैं। जिससे आसपास के लोग बहुत परेशान हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि कुत्ते घुमाने के नाम पर यह लोग गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं।

लोग बोले-वार्ड में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नियमित रूप से आनी चाहिए

डोभालवाला के लोगों का कहना है कि कई बार लोगों के घरों में नहीं होने के कारण या बुजुर्ग लोगों के अस्वस्थ होने के चलते वह लोग घर के बाहर कूड़ा बांध के रखते हैं ताकि गाड़ी आकर कूड़ा ले जाए। लोगों की शिकायत है कि कर्मचारी घरों के बाहर का कूड़ा नहीं उठाते हैं। जिस कारण कुत्ते, बिल्ली और लावारिस पशु कूड़े की थैलियों को फाड़ कर कूड़ा फैला देते हैं। क्षेत्रवासी चाहते हैं कि नगर निगम से आने वाली कूड़ा गाड़ी का समय निर्धारित किया जाए और घरों के बाहर रखा कूड़ा भी उठाया जाए। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की शिकायत है कि क्षेत्र में दिनोंदिन चोरी और नशे की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। लोगों ने बताया कि डोभालवाला क्षेत्र के बीचोंबीच ही एक जगह पर शाम सात बजे से लड़कों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है और रात 11:30 से 1:30 बजे तक नशेड़ी शराब के नशे में हुड़दंग मचाते हैं। इन नशेड़ियों के कारण महिलाओं को डर लगता है। जिसके चलते रात के अंधेरे में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं।

सुझाव

1. बरसात से पहले ही लीकेज कर पानी की टंकी की मरम्मत और सफाई होनी चाहिए।

2. घरों के बाहर का कूड़ा उठाकर कर्मचारियों को कूड़ा गाड़ी में डालना चाहिए।

3. नालियों की सफाई के लिए निगम को कर्मचारियों को नियमित भेजना चाहिए।

4. सोसायटी के बीच में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर पार्क बनावाया जाना चाहिए।

5. क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए।

शिकायतें

1. कर्मचारी घरों के बाहर का कूड़ा नहीं उठाते। जिससे बुजुर्गों को गाड़ी के इंतजार के लिए खड़े रहना पड़ता है।

2. नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी घरों में भर जाता है।

3. क्षेत्र में कुछ जगह पर सड़क ऊपर है और सीवर लाइन बैठ गई। जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है।

4. सोसायटी में पुलिस की गश्त नहीं होने से चोरियां हो रही हैं।

5. क्षेत्र में जर्जर बिजली का पोल पड़ा अभी तक नहीं हटा है। जो कभी भी किसी के ऊपर गिर सकता है।

अपनी-अपनी बात

मेरे घर के आगे ही जर्जर अवस्था में पड़ा खंभा अभी तक हटाया नहीं गया है। कई बार हमने इसकी शिकायत की। पुराना खंभा हटा नहीं और नया लगा दिया। जर्जर खंभा कभी भी गिर सकता है। -आशिमा काला

शाम के वक्त कॉलोनी नशेड़ियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। सड़क किनारे लड़के खड़े होकर खुले में नशा करते हैं। जिससे कॉलोनी की महिलाओं को आने-जाने में डर लगता है। -शिप्रा डोभाल

यहां कुछ जगहों पर सड़कें ऊंचीं हो गई हैं और सीवर लाइन नीचे बैठ गई है। सड़क ऊंची और सीवर का मुंह गड्ढे में होने से वाहन फंस जाते हैं और इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। -उमेश्वर सिंह रावत

सोसायटी के लोग यहां होने वाली समस्याओं के बारे में शासन-प्रशासन के सामने कई बार रख चुके हैं, इसके बाद भी घरों के बाहर का कूड़ा नहीं डठ रहा, तो समस्या कैसे हल होगी। -आकाश भट्ट

यहां मेरा घर सुशीला बलूनी चौक के पास है। वहां नालियों की सफाई न होने से नालियां जाम हो चुकी हैं। ओवर फ्लो होने से पानी सड़क पर ही बहता है। लोगों को बहुत परेशानी होती है। -पूनम घिल्डियाल

इस क्षेत्र की समस्या को हम लोगों ने कई बार उठाया है और शिकायत दर्ज करवाई है। नगर निगम, जल संस्थान, पेयजल निगम और पुलिस को भी शिकायत कर चुके हैं। -सुहिता कोठारी

यहां सफाईकर्मी घरों के बाहर का कूड़ा नहीं उठाते। इससे लोग परेशान हैं। कई बार लोग घर में नहीं रहते हैं। सफाईकर्मियों को यह बात समझनी चाहिए और कूड़ा उठाकर ले जाना चाहिए। -निरूपमा पांडेय

गर्मियों में यहां पानी की बहुत समस्या होने लगती है और कई बार तो पानी आता भी नहीं है। आजकल पानी की टंकी भी लीक करने लगी है। पानी की टंकी की नियमित सफाई नहीं होने के कारण गंदगी रहती है। -मंजू बिष्ट

डोभालवाला में प्रवेश करते ही लोगों की गाड़ियों की लंबी लाइने देखने को मिलती है। इससे लोगों को वाहनों को निकालने के लिए जगह भी नहीं मिल पाती है। -मयंक मिश्रा

सोसायटी में कई लोगों के छोटे बच्चे भी हैं। साथ ही सोसायटी में बुजुर्गो की संख्या भी ज्यादा है। पार्क न होने की वजह से बच्चो को घरों के आगे खेलना पड़ता है। -कौस्तव पंत

महिलाओं को रात में यहां से आवाजाही करने में दिक्कत होती है रात 11:30 से असामाजिक तत्व शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं और गाली गलौज भी करते हैं। -अमन गुप्ता

डोभालवाला के लोगों का कहना है कि हमारे क्षेत्र में पार्क की सुविधा होनी चाहिए। सोसायटी में सरकार की जो खाली जमीन पड़ी है। उस पर पार्क बनना चाहिए। -राजीव मिश्रा

सोसायटी में कुत्ते घुमाने वालों पर रोक लगनी चाहिए। ये लोग कहीं भी कुत्तों से गंदगी करवाते हैं और साफ नहीं करते। हम लोग भी कब तक गंदगी साफ करेंगे। -राजदुलारी गुप्ता

यहां चोरी की घटना भी बढ़ने लगी हैं। पास के ही सरकारी स्कूल में कई बार चोरी हो चुकी है। यहां पुलिस की गश्त होने से चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी। -सुनीता रावत

नैशविला से आते वक्त कुछ जगहों पर पानी की लीकेज हो रही है। इसकी जांच कर मरम्मत करवाई जाए। ताकि आने वाले समय में पानी की कमी न हो। -दमयंती बलूनी

यहां शाम के वक्त नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। ये लोग नशा करके महिलाओं पर कमेंट करते हैं। इससे महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। -विनोद डोभाल

बोले जिम्मेदार

वार्ड के मुख्य सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर से सफाई कार्य में लापरवाही को लेकर जवाब मांगा जाएगा। स्वास्थ्य अनुभाग समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव ठोस कदम उठाएगा। लोगों से अपील है कि जहां कूड़ा नहीं उठा रहा या नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही, वहां के स्थानीय लोग लिखित रूप से अपनी शिकायत नगर निगम में दर्ज करवाएं। साथ ही सभी लोग घर का कूड़ा सफाई वाहनों को ही देना चाहिए।

-डॉ. अविनाश खन्ना, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी देहरादून

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।