Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSP MP Aditya Yadav to Visit Badaun for Holi Milan Ceremony and PDA Programs
सांसद आदित्य यादव आज व कल बदायूं में
Badaun News - सपा सांसद आदित्या यादव 22 और 23 मार्च को बदायूं दौरे पर रहेंगे। वे बिसौली के भवानीपुर नगला और मितोली में पीडीए पंचायत कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा, वे निजी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 March 2025 05:20 PM

सपा सांसद आदित्या यादव दो दिवसीय दौरे पर शनिवार 22 मार्च को बदायूं आयेंगे। बदायूं पहुंचने के बाद सांसद दोपहर एक बजे बिसौली इलाके के भवानीपुर नगला गांव तथा दोपहर दो बजे ग्राम मितोली में पीडीए पंचायत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा वे निजी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। रात में अपने आवास डीएम रोड पर विश्राम करेंगे। रविवार 23 मार्च की सुबह नौ बजे आवास पर सपा कार्यकर्ताओं व लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे बिसौली के ग्राम भरतपुर में आयोजित होली मिलन समारोह एवं पीडीए सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।