Theft Incident in Durga Nagar Police Investigate Stolen Jewelry and Cash आठ दिन पहले चोरी की घटना की लिखी रिपोर्ट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTheft Incident in Durga Nagar Police Investigate Stolen Jewelry and Cash

आठ दिन पहले चोरी की घटना की लिखी रिपोर्ट

Badaun News - आठ दिन पहले दुर्गा नगर कॉलोनी में एक घर का ताला तोड़कर चोरी की गई। चोरों ने 20 हजार रुपये, चांदी की पायल, सोने का लोकेट और चांदी के सिक्के चुराए। पीड़ित अमित शर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 19 April 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
आठ दिन पहले चोरी की घटना की लिखी रिपोर्ट

आठ दिन पहले नगर के मोहल्ला संख्या पांच की दुर्गा नगर कॉलोनी में कुछ चोरों ने दोपहर के समय एक घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया था। जिसमें बीती रात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। दुर्गा कालोनी निवासी अमित शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने बीती 11 अप्रैल को कोतवाली पुलिस प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उसने कहा था कि दोपहर के समय करीब साढ़े 12 बजे वह बाजार को आया हुआ था तथा उनकी पत्नी स्वाति घर के दरवाजे पर ताला लगाकर पडो़स में चली गई थी। इसी बीच कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजे का कुंड़ा तोड़कर घर में घुस आया और कमरे में रखे बक्से से 20 हजार रुपये, एक जोडी पायल चांदी की, एक सोने का लोकेट व दो चांदी के सिक्के चोरी करके ले गया है। कोतवाल आरएस पुंडीर ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।