खाली घर से सात लाख नगद व 10 तोला सोने के जेवरात चोरी
Badaun News - एक चोर ने खाली घर में दाखिल होकर लॉकर तोड़कर 7 लाख रुपये की नगदी और 10 तोला सोने के जेवरात चुरा लिए। गृह स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मामला दर्ज किया गया...

खाली घर में दाखिल हुए चोर ने लॉकर तोड़कर सात लाख रुपये की नगदी व 10 तोला सोने के जेवरात चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही गृह स्वामी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। कोतवाली क्षेत्र के गांव खजुरिया निवासी अरविंद सिंह का गांव के बीच मे मकान है। सोमवार की शाम पांच बजे अरविंद सिंह अपने घेर मे थे और उनकी पत्नी संजू अपने पड़ोस के चाचा अतवीर सिंह के घर गई हुई थीं। इधर मौका देखकर चोर अरविंद सिंह के घर मे घुस गया। चोर ने कमरे मे रखी अलमारी का लॉकर तोड़ दिया और लॉकर मे रखी ढाई लाख की नगदी निकाल ली। बताते हैं इसके बाद चोर को दूसरे कमरे की चाबी मिल गई। चोर ने दूसरा कमरा खोलकर उसमे रखी अलमारी का भी लॉकर भी तोड़ दिया। उस लॉकर में साढ़े चार लाख रुपए रखे थे और लगभग 10 तोला सोने के जेवरात रखे हुए थे। चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। एक घंटे बाद संजू अपने घर लौटी तो सब कुछ अस्त व्यस्त था। वह भागकर कमरे मे घुसी तो लॉकर टूटा देखकर उनकी चीख निकल गई। बदहवास संजू दूसरे कमरे मे पहुंची तो वहां पर भी अलमारी का लॉकर का ताला टूटा हुआ था। यह सब देखकर तो संजू चिल्लाने लगी। शोर सुनकर मोहल्ले वाले आ गए। दौड़कर अरविंद सिंह भी आ गए। थोड़ी ही देर मे भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कोतवाल हरेंद्र सिंह ने अरविंद सिंह और उनकी पत्नी संजू से घटना को लेकर बात की। पूरी जानकारी जुटाई। इधर मंगलवार को एसओजी भी गांव मे घटनास्थल पर पहुंच गई। वीडियोग्राफी की। सभी के बयान दर्ज किए। इधर पुलिस ने घटना की मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।