Tragic Explosion in Usawan Village Two Young Lives Lost in Firecracker Mishap पोस्टमार्टम के बाद गांव शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Explosion in Usawan Village Two Young Lives Lost in Firecracker Mishap

पोस्टमार्टम के बाद गांव शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

Badaun News - उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकिन गांव में शुक्रवार को पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में दो मंजिला मकान धराशाई हो गया। उमेश चंद्र और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 13 April 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम के बाद गांव शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकिन गांव में शुक्रवार को हुई पटाखा बनाते समय हुये विस्फोट में दो मंजिला मकान धराशाई हो गया था, जिसमें उमेश चंद्र उर्फ राहुल व मनोज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन ने दोनों शवों को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन देर रात होने के कारण प्रक्रिया शनिवार सुबह पूरी हो सकी। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचे माहौल गमगीन हो गया। दोनों शवों के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों की चीखपुकार से हर किसी की आंखें नम हो गईं। मां अपने बेटे के शव से लिपटकर बेसुध हो गई तो वहीं पिता के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे थे। गांव के लोगों का कहना है कि उमेश और मनोज दोनों बेहद मेहनती और मिलनसार युवक थे। हादसे की खबर से ही पूरा गांव स्तब्ध है, लेकिन शवों को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल था आखिर ऐसा क्यों हुआ और कैसे हो गया।

शोक की इस घड़ी में गांव में सन्नाटा पसरा रहा। घर-घर चूल्हे नहीं जले कोई खुशी की बात नहीं हुई। दोनों युवकों का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर किया गया। हादसे के बाद प्रशासन द्वारा जांच की कार्रवाई जारी है, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। गांव में अब भी मातम का माहौल है और लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।