Tragic Ganga Bath Leads to Drowning of Six During Ashes Immersion in Uttar Pradesh गंगा स्नान करते समय राजस्थान के छह डूबे, चार को बचाया, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Ganga Bath Leads to Drowning of Six During Ashes Immersion in Uttar Pradesh

गंगा स्नान करते समय राजस्थान के छह डूबे, चार को बचाया

Badaun News - राजस्थान के भरतपुर से आए छह लोग गंगा स्नान करते समय डूब गए। चार को बचा लिया गया, लेकिन युवती की हालत गंभीर है। गोताखोरों ने दो अन्य की तलाश जारी रखी है। यह घटना कछला घाट पर हुई, जहां लोग रिश्तेदार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 19 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
गंगा स्नान करते समय राजस्थान के छह डूबे, चार को बचाया

बदायूं/उझानी, हिटी। राजस्थान के भरतपुर जिले से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर अस्थि विसर्जन को आए एक युवती सहित छह लोग गंगा स्नान करते समय लोग डूब गए। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने चार को बचा लिया। गंगा में दो की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है। बचाई गई युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उझानी सीएचसी में उपचार को भर्ती कराया गया है। सोमवार की सुबह 10 बजे राजस्थान के भरतपुर जनपद के थाना चिप्साना के गांव पीरनगर निवासी 35 महिला पुरुष कछला घाट पर अपने रिश्तेदार की अस्थि विसर्जन को ट्रैक्टर ट्राली से कछला आये थे।

अस्थि विर्जन के बाद सभी लोग उस पार कासगंज की साइड गंगा स्नान कर रहे थे। इसी बीच युवती सहित छह लोग गहरे पानी में समा गये। छह लोगों के डूबने पर घाट पर चीखपुकार मच गई। चीखपुकार सुनकर यहां मौजूद गोताखोरों व नाविकों ने राजरानी पुत्री वीरी 19 वर्ष, गौरव 21 वर्ष पुत्र विजय सिंह, दीवान 17 वर्ष पुत्र वीरी सिंह, मोनू 18 वर्ष पुत्र इंद्रकुमार को बचा लिया। इसी गांव के 17 वर्षीय सुमित पुत्र विजय सिंह, 16 वर्षीय सुमीर पुत्र रामवीर का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। उझानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक के निर्देशन में गोताखोर रेस्क्यू अभियान चलाकर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।