Transformer Fire Disrupts Power Supply in Sahabganj Neighborhood साहबगंज में जले दोनों ट्रांसफार्मर बदले, आपूर्ति बहाल , Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTransformer Fire Disrupts Power Supply in Sahabganj Neighborhood

साहबगंज में जले दोनों ट्रांसफार्मर बदले, आपूर्ति बहाल

Badaun News - बुधवार की शाम मोहल्ला साहबगंज में ट्रांसफार्मरों में आग लग गई, जिससे दो मोहल्लों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। 24 घंटे से ज्यादा समय तक आपूर्ति ठप रही। गुरुवार को बिजली विभाग ने दोनों ट्रांसफार्मर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 11 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
साहबगंज में जले दोनों ट्रांसफार्मर बदले, आपूर्ति बहाल

नगर के मोहल्ला साहबगंज में बुधवार की शाम ट्रांसफार्मरों में अचानक आग लग गई थी। जिससे दो मोहल्लों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। करीब 24 घंटे से ज्यादा ठप रही आपूर्ति से लोगो‍ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दोनों ट्रांसफार्मरों को बदल कर आपूर्ति को बहाल कर दिया। नगर पालिका परिषद के नलकूप संख्या दो के पास लगे 400 और 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में बुधवार की शाम कुछ बंदर ट्रांसफार्मर से जा रही केबल पर झूल रहे थे। जिससे तार आपस में भिड़ गए। जिससे ट्रांसफार्मर पर लोड पड़ते ही अचानक से चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रांसफार्मर धीरे-धीरे चल गए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर, जेई दिनेश कुमार ने बताया कि दो ट्रांसफार्मर बदल कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।