सरकार की योजनाओं का जनता को मिल रहा सीधा लाभ:हरीश शाक्य
Badaun News - शुक्रवार को विधायक हरीश शाक्य ने गांव चलो अभियान में भाग लिया। उन्होंने बूथ समिति के साथ बैठक की, स्वच्छता अभियान चलाया और ग्रामीणों के साथ चर्चा की। विधायक ने कहा कि भाजपा ने 46 वर्षों में कई...

शुक्रवार को गांव चलो अभियान के तहत शुक्रवार को विधायक हरीश शाक्य ने विधानसभा के गांव सरौता के बूथ संख्या 385 पर जाकर गांव चलो अभियान में भाग लिया। विधायक ने सबसे पहले गांव में बूथ समिति के साथ बैठक की। बाद में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया । इसके बाद ग्रामीणों के साथ चौपाल पर चर्चा की एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क किया। विधायक ने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस के 46 वर्ष पूर्ण हुए हैं और 46 वर्ष में भारतीय जनता पार्टी ने दो सांसदों से अपनी यात्रा प्रारंभ करके केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों मिलकर गांव के गरीब किसान, नौजवान के हित को देखकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं जिसका लाभ सीधा-सीधा गांव की जनता को मिल रहा है। इस मौके पर उझानी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहित कुमार, मुनीश राघव, मुकेश तोमर, राजेश कुमार उर्फ झंडू भैया, नीरज शर्मा, उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।