परेशानी: 39 पंचायत सहायकों को छह माह से नहीं मिला मानदेय
Bagpat News - - बागपत ब्लॉक क्षेत्र के पंचायत सहायकों के सामने खड़ा हुआ आर्थिक संकटपरेशानी: 39 पंचायत सहायकों को छह माह से नहीं मिला मानदेयपरेशानी: 39 पंचायत सहाय

बागपत, संवाददाता। बागपत ब्लॉक क्षेत्र की 44 ग्राम पंचायतों में कार्यरत 39 पंचायत सहायक पिछले छह माह से मानदेय से वंचित हैं। उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वहीं, खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सचिवों को कड़ी चेतावनी देते हुए दो दिनों के भीतर पंचायत सहायकों को मानदेय का भुगतान करने के निर्देश दिए है। बीडीओ कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि पंचायत सहायकों की भूमिका अब बेहद महत्वपूर्ण हो चुकी है। वे न केवल पंचायत सचिवालय का संचालन कर रहे हैं, बल्कि शासन की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे ऐग्रीस्टेक सर्वे, जीरो पॉवर्टी सर्वे, आयुष्मान कार्ड, परिवार आईडी व अन्य कार्यों में भी लगे हुए हैं।
कई बार उन्हें अपने गांव की सीमा से बाहर भी जाना पड़ता है। बावजूद इसके, ग्राम पंचायतों द्वारा उन्हें 6 हजार मासिक मानदेय भी समय से नहीं दिया जा रहा है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि यह स्थिति पंचायत सहायकों के शोषण की श्रेणी में आती है, जो उनके मनोबल और कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। खंड विकास अधिकारी ने संबंधित सचिवों को निर्देशित किया है कि 2 दिवस के भीतर मानदेय भुगतान सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। पत्र में यह भी कहा गया कि पंचायत सहायकों एवं सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर को हर माह मानदेय भुगतान के निर्देश पहले ही दिए जाते रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे जनपद की प्रगति मुख्यमंत्री वैसबोर्ड पर प्रभावित हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।