Dispute Over Cutting Valuable Trees in Azampur Muslim Village Leads to Police Intervention विवाद बढ़ता देख नहीं कट पाए हरे पेड़, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDispute Over Cutting Valuable Trees in Azampur Muslim Village Leads to Police Intervention

विवाद बढ़ता देख नहीं कट पाए हरे पेड़

Bagpat News - आजमपुर मुलसम गांव में कीमती हरे पेड़ काटने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। ग्राम प्रधान ने पुलिस को बुलाया जब प्रमोद पक्ष ने पेड़ काटने से रोका। भूमि पर अधिकार का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। प्रधान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 19 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
विवाद बढ़ता देख नहीं कट पाए हरे पेड़

आजमपुर मुलसम गांव में एक स्थान पर खड़े कीमती हरे पेड़ काटने को लेकर विवाद गरमाने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस बुला ली गई। भूमि पर अपना हक जता रहे लोगों ने पेड़ नहीं काटने दिए। आरोप लगाया की भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आजमपुर मुलसम गांव निवासी प्रमोद का कहना है कि उक्त भूमि में 2023 मीटर में 1400 मीटर उनकी है, जबकि बाकी तालाब की भूमि है। उस भूमि पर दर्जनों से अधिक शीशम, सागौन, नीम, जामुन आदि के कीमती पेड़ खड़े है। जिन्हे ग्राम प्रधान द्वारा वन विभाग से परमिशन बनवाकर कटवाने का प्रयास किया जा रहा है।

रविवार को जब ठेकेदार पेड़ काटने पहुंचा, तो प्रमोद पक्ष ने उसे पेड़ काटने से रोक दिया। ग्राम प्रधान शिक्षा देवी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रमोद पक्ष द्वारा विरोध के चलते वापस लौट गई। आरोप यह भी है कि सागौन, शीशम, जामुन के लाखों रुपये की कीमत काटने का ठेका मात्र चार हजार रुपये में छोड़ा गया है। वहीं, इस संबंध में प्रधान शिक्षा देवी का कहना है कि यह तालाब की भूमि है, जिसमें गांव के पानी की जल निकासी के लिए तालाब की खुदाई कराई जानी है। जिसके लिए पेड़ कटवाएं जाने जरूरी है। वहीं एसडीएम बड़ौत मनीष कुमार यादव का कहना है कि पेड़ कटाने की वन विभाग के अधिकारियों ने परमिशन दी है। यदि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, तो उसे दिखवाया जायेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।