Dispute Over Village Road in Silana Panchayat Head Accused of Misconduct रास्ता बनवाने गए अफसरों से अभद्रता, तहरीर दी, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDispute Over Village Road in Silana Panchayat Head Accused of Misconduct

रास्ता बनवाने गए अफसरों से अभद्रता, तहरीर दी

Bagpat News - रास्ता बनवाने गए अफसरों से अभद्रता, तहरीर दीरास्ता बनवाने गए अफसरों से अभद्रता, तहरीर दीरास्ता बनवाने गए अफसरों से अभद्रता, तहरीर दीरास्ता बनवाने गए अ

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 23 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
रास्ता बनवाने गए अफसरों से अभद्रता, तहरीर दी

क्षेत्र के गांव सिलाना में काफी दिनों से गांव के मेन रास्ते का विवाद निपटने मे नही आ रहा है । प्रधान व गांव के कुछ लोगों द्वारा रास्ते को बनाने को लेकर विवाद चला आ रहा । जिलाधिकारी एवं जिलापंचायत अधिकारी के आदेश के बाद भी गांव प्रधान ने रास्ता बनाने का विरोध करते हुए अधिकारियों के साथ अभद्रता की।

सिलाना गांव में मदरसे के सामने का रास्ता काफी दिन से खराब पड़े होने पर गांव के सत्यप्रकाश व मोनू ने रास्ता बनाने के लिए शासन से शिकायत की थी। मंगलवार को एडीओ पंचायत अमित वर्मा, सचिव अजय गहलोत व प्रशासनिक अधिकारी गांव में रास्ते को बनाने के लिए पहुंचे। वह रास्ते को पूर्व की भांति बनाना चाहा रहे थे लेकिन आरोप है कि गांव प्रधान व उसके परिजनो आदि ने भीड़ इकट्ठा करके अधिकारियों के साथ अभद्रता करते हुए रास्ते को बनाने से रोक दिया है। एडीओ पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारी ने प्रधान सहित उसके पुत्र व भाईयों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालने एवं भीड़ इकट्ठा कर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है । उधर प्रधान अनंगपाल ने बताया की उन पर लगाए सभी आरोप निराधार है । कुछ लोग रास्ते का ढलान उल्टी दिशा में करना चाहते हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी शर्मा ने बताया कि तहरीर आई है, लेकिन अभी मामला पंजीकृत नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।