Earth Day Celebrations in Educational Institutions Promote Environmental Awareness शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया पृथ्वी दिवस, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsEarth Day Celebrations in Educational Institutions Promote Environmental Awareness

शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया पृथ्वी दिवस

Bagpat News - शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया पृथ्वी दिवसशिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया पृथ्वी दिवसशिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मना

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 23 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया पृथ्वी दिवस

विश्व पृथ्वी दिवस पर जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। अतिथियों ने पृथ्वी संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्व प्रतिभाग करतें हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दीं।

बागपत के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में पर्यावरण एवं पृथ्वी से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथियों ने पर्यावरण सुरक्षा व पृथ्वी को हरी भरी रखने पर विचार व्यक्त किए।

प्रबंधक अजय गोयल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की मानव जीवन के लिए यह बहुत ही आवश्यक है, कि हमारा वातावरण प्रदूषण मुक्त रहे। जिसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। आयोजित कार्यक्रमों में आराध्या, निराली दीपाली, भव्या,अविका, अनन्या तन्वी,सांभवी, तनिषा, आरव, हिमांशु नितिन, प्राजंल आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर राजीव, बबलेश, हनुराज, सुमन, ज्योति, शिवांशी, पायल व प्रिया आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

काठा गांव के एनएस पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस बडी धूम-धाम के साथ मनाया। प्रात: कालीन सभा के पश्चात् छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में 1 से कक्षा 9 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर एवं स्लोग्न तैयार किए। पृथ्वी पर्यावरण संतुलन बनाये रखने का संदेश दिया।

प्रबंधक आनंद चौधरी, प्रधानाचार्या अंजना सरण, श्वेता शर्मा, आकांक्षा, तनु, श्वाती त्यागी, कामिनी, श्वेता रॉय, मनीषा मान व रेखा वर्मा आदि मौजूद रहे।

लक्ष्य पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वनात्मक तरीके से पृथ्वी की सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही स्कूल के बगीचे में छात्रों ने पौधे लगाकर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया। इस दौरान स्कूल के प्रबन्धक अनुराग कौशिक व प्रधानाचार्य ओ.पी.एन उपाध्याय भी बच्चों के साथ उपस्थित रहे।

सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने लघु नाटिका, पौधा रोपण, पृथ्वी का इतिहास आदि गतिविधियों के माध्यय से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधालय के प्रधानाचार्य विवेक शर्मा ने सभी शिक्षको व विद्यार्थियों को धरती की सुरक्षा के लिए जागरुक किया गया। दौरान निदेशक प्रमोद पंवार, प्रबन्ध समिति के सदस्य अवध कुमार, हरेन्द्र पंवार, शिक्षकगण मंजू शर्मा, सरिता यादव, नीलु सेठी, नेहा, प्रिया राजपूत, सेबी पंवार, आकांक्षा मानव व स्टाफ उपस्थित रहा।

खेकड़ा। कोणार्क विद्यापीठ में पृथ्वी बचाओ विषय पर पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता में यशी, तेजस्वी, साधना, आर्यन, तिथि, अवनी, जीवा, आराध्या, मानवी, अवंतिका, यश, अपेक्षा, अनुष्का आदि की रचनाएं सराही गईं। प्रबंधक देवेंद्र धामा ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उप प्रबंधक अंकित धामा और प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी ने प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पुनर्चक्रण को अपनाने जैसे उपायों पर बल दिया। अर्वाचीन इंटर कॉलेज में मां वनदेवी की पूजा-अर्चना कर पृथ्वी के संरक्षण की कामना की। शुभारंभ प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने किया। छात्र-छात्राओं ने फल, फूल और सब्जियां अर्पित कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने की प्रार्थना की। शिवानी, चिराग, अवि, कार्तिक, वेदांत, राधा सोनी, दिव्यांशी, माही, कीर्ति, अक्षत, आयुशी, गुंजन, सक्षम, कुंज सहित अन्य छात्रों ने भाग लिया।

पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने किया नाटक प्रस्तुत

दाहा। प्राथमिक विद्यालय नंबर दो पलड़ी में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नाटक प्रस्तुत किए। इस दौरान पौधारोपण करने की शपथ भी ली गई। इस मौके पर रवीश कुमार, स्वाति छिल्लर, प्रेरणा धनकड़, उमेश कुमार आदि अध्यापकों के अलावा सुरेंद्र, सोनू, महेश, यासीन आदि अभिभावक मौजूद रहे।

बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

बिनौली। जिवाना गुलियांन के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने धरती बचाओ, जीवन सजाओं पर मनमोहक पेंटिंग तैयार कर पर्यावरण संरक्षण से वातावरण को साफ और प्रदूषित रहित बनाने का संकल्प लिया। इसमें यमुना हाऊस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक डॉ. अनिल आर्य ने बताया कि पृथ्वी हमारी जननी हैं, इसकी रक्षा करना सभी का कर्तव्य हैं। यमुना हाऊस प्रथम , गंगा हाऊस द्वितीय और अलकनन्दा हाऊस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डॉ. राजीव खोखर ने विजेता हाऊस के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स, जितेंद्र आर्य, चंद्रवीर शिवांच आदि का सहयोग रहा।

जागरूकता रैली निकालकर संदेश दिया

बिनौली। नेहरू युवा केंद्र बागपत और टीएससी यूथ क्लब के तत्वाधन में मंगलवार को उच्च प्रार्थमिक विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। गांव में जागरूकता रैली निकालकर धरती को साफ स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

जागरूकता रैली के उपरांत विद्यालय पेंटिग प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम शशि द्वितीय और अमरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक जितेंद्र कुमार, प्रवीन, मंजू, ममता, श्यामबाला आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।