अवैध विस्फोटक रसायन के चलते लगी थी फैक्ट्री में आग
Bagpat News - डूंडाहेड़ा गांव में जगन्नाथ मिश्र धातु प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आग लगने से 30 मजदूर फंस गए थे। आग अवैध विस्फोटक रसायनों के कारण लगी थी। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और...

डूंडाहेड़ा गांव में स्थित फैक्ट्री जगन्नाथ मिश्र धातु प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। आग का कारण फैक्ट्री में अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक रसायन बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त फैक्ट्री में मौजूद 30 मजदूर आग में फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही डूंडाहेड़ा पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक कुलजीत सिंह कांस्टेबल हिमांशु चौधरी और विजय सैनी के साथ मौके पर पहुंचे थे। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंची। आग बुझाने के लिए जैसे ही पानी का छिड़काव किया गया, फैक्ट्री में तेज धमाके होने लगे और आग और अधिक भड़क उठी। इसके बाद पानी की जगह मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, जो कई घंटों की मशक्कत के बाद सफल हुआ था। फैक्ट्री में मौजूद सुपरवाइजर प्राची त्यागी ने बताया कि आग पोटाश नामक विस्फोटक रसायन में लगी थी। जब फैक्ट्री मालिक मुकेश जैन से रसायन का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। उपनिरीक्षक कुलजीत सिंह द्वारा दी गई तहरीर पर फैक्ट्री मालिक मुकेश जैन के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्यायक संहिता (बीएनएस) की धारा 288 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि 20 अप्रैल को बागपत से फील्ड यूनिट बुलाकर जले और बिना जले रसायनों के नमूने इकट्ठा किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। फैक्ट्री में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में विस्फोटक रसायन का भंडारण किया गया था, जिससे मजदूरों की जान पर बन आई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।