पद्मश्री डॉक्टर ने रटौल में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
Bagpat News - चांदीनगर, संवाददाता।पद्मश्री डॉक्टर ने रटौल में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविरपद्मश्री डॉक्टर ने रटौल में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविरपद्मश्री डॉक्ट

रटौल में मरहूम प्रोफेसर डॉ. नादिर चौधरी की स्मृति में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के प्रसिद्ध चिकित्सक और पद्मश्री डॉ. मोहसीन वली ने भाग लेकर गरीबों का मुफ्त इलाज किया। शिविर में मरीजों की जांच के साथ-साथ निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ. नादिर चौधरी की बेटी और समाजसेविका फरूख नाज की पहल पर रटौल मेडिकल सेंटर में किया गया। इस मौके पर हृदय रोग से संबंधित ईसीजी, इको और अल्ट्रासाउंड जैसी जांचें पूरी तरह मुफ्त की गईं। करीब 200 मरीजों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर गंगाराम हॉस्पिटल, दिल्ली के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मोहसीन वली, फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा से डॉ. सैलेन्द्र भदौरिया, फरूख नाज, चौधरी हाजी मुंतजिर, सभासद उबैद उल्ला, नजारत चौधरी, महबूब अंसारी, आमिर, फहीम आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।