नगरपालिका बोर्ड की बैठक में 14 करोड के प्रस्ताव हुए पास
Bagpat News - नगरपालिका बोर्ड की बैठक में 14 करोड़ रुपये के विकास प्रस्ताव पारित हुए। डूंडाहैडा मार्ग पर कान्हा गौशाला के निर्माण को मंजूरी मिली। सफाईकर्मी की पत्नी को नियुक्ति पत्र दिया गया। जल निगम के गड्ढों को...

नगरपालिका बोर्ड की बैठक में बुधवार को विकास के लिए 14 करोड रूपये के प्रस्ताव पारित हुए। डूंडाहैडा मार्ग पर कान्हा गौशाला के निर्माण को मंजूरी दी गई। नगरपालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को चेयरपर्सन नीलम धामा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभासदों ने अपने वार्डो के लाइट, खडंजे, पुलिया आदि के प्रस्ताव रखे। सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने पर बल दिया गया। विकास के लिए 14 करोड रूपये के प्रस्ताव पारित हुए। इनमें नाले से सीएचसी तक काली सडक का निर्माण, पाठशाला मार्ग पर दोनो तरफ नाला निर्माण, डूंडाहैडा रोड पर अस्थाई कान्हा गौशाला का निर्माण, बंधन योजना के तहत काठा रोड के जहारवीर गोगा मंदिर में टीन शेड निर्माण, कस्बे में बैठने के लिए सभी वार्ड में सौ बैंच डाली जाएगी, गर्मी को देखते हुए तीस वाटर कूलर लगेगे, दस हाईमास्क लाइट लगेगी, पाठशाला रोड पर साइड पटरी का निर्माण कार्य शामिल है। बैठक में अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल, नीरज शर्मा आदि शामिल रहे।
सफाईकर्मी की पत्नी को दिया नियुक्ति पत्र
नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने रैदासपुरी के सफाईकर्मी विकास के निधन के चलते उसकी पत्नी रूबी को नियुक्ति पत्र दिया गया। सफाईकर्मी विकास का बीमारी के चलते गत दिनों निधन हो गया था।
जल निगम के गडढो को बंद कराएगी पालिका
कस्बे में हर घर स्वच्छ जल योजना के तहत जल निगम द्वारा पाईप लाइन के लिए किए गडढो के चलते कराए गए कार्य से कस्बा वासी परेशान थे। जल निगम ने सभी सड़के क्षतिग्रस्त करके डाल दी थी। आने-जाने में लोगों को दिक्कत हो रही थी। कस्बा वासियों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर समस्या का समाधान करने की मांग की थी। अब नगर पालिका गडढों को भरकर सड़कों को पुननिर्माण कराएगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।