ईओ के खिलाफ नगर पालिका में सभासदों का धरना शुरु
Bagpat News - नगर पालिका के सदस्यों ने 10 करोड़ रुपए के प्रस्ताव के खिलाफ धरना शुरू किया। भाजपा सभासद संजय रुहेला ने भूख हड़ताल की। ईओ पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने नियमों के विरुद्ध प्रस्ताव पास किया। व्यापार संघ और...

सभासदों के विरोध और बहिष्कार के बाद भी नगर पालिका के 10 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पास किए जाने को लेकर कई सभासदों ने मंगलवार को नगर पालिका में धरना शुरु कर दिया। इस दौरान भाजपा सभासद संजय रुहेला ने भूख हड़ताल शुरु कर दी। धरने पर बैठे सभासदों ने ईओ केके भडाना पर आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार को नगर पालिका बागपत की बोर्ड बैठक रखी गई थी। जिसमें ईओ से नियम के विरूद्ध रखे गए 8 कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा गया था। ब्यौरा नहीं देने पर बोर्ड बैठक में मौजूद सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था। आरोप लगाया कि ईओ ने रात के चोरी छुपे सभासदों से हस्ताक्षर कर 10 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पास कर लिए। जिसको लेकर लगभग एक दर्जन सभासदों ने पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सभासदों ने ईओ से 8 कर्मचारियों की सैलेरी वापस किए जाने की मांग भी की है। इस मौके पर तालिब कुतबी, जुनैद, निगम शर्मा, राजवीर, भविचंद, मीरहसन, सावेज, बबीता ढाका आदि मौजूद रहे।
---------------
व्यापार संघ और वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने दिया समर्थन
नगर पालिका परिसर में धरना दे रहे सभासदों को व्यापार संघ के अध्यक्ष नंदलाल डोगरा और वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कुंवर महासिंह चौहान ने समर्थन दे दिया है। इस दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष नंदलाल डोगरा ने कहा कि व्यापारी वर्ग सभासदों के साथ है। यदि सभासदों को न्याय नहीं मिला तो व्यापारी बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
-----------------
कोट -
मेरा कार्य शहर के विकास और जनता के हित में है। हमारे प्रयास से करीब 2 साल से रुकी हुई 18 करोड की राशि शहर के विकास कार्यों के लिए लाई गई है। अब शहर में विकास की बात आ रही है तो गिने-चुने सभासद विकास में बाधा डाल रहे हैं। मैं अपनी जगह सही कार्य कर रहा हूं। इन चीजों से मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कृष्ण कुमार भड़ाना ईओ बागपत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।