दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत सात के खिलाफ मुकदमा
Bagpat News - - पानीपत के सनौली गांव की रहने वाली है पीड़ितादहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत सात के खिलाफ मुकदमादहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत सात के खिलाफ

दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक न मिलने पर विवाहिता का उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पानीपत जिले के सनौली गांव की रहने वाली प्रीति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मार्च 2021 में उसकी शादी बागपत कोतवाली क्षेत्र के मीतली गांव निवासी सावन के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था। ससुरालिये उस पर दहेज में बुलेट बाइक और पांच लाख रुपये की नकदी लाने का दवाब बना रहे थे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने दुपट्टे से फांसी लगाकर उसे मारने का प्रयास भी किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि पति सावन, ममता, रश्मि, कार्तिक उर्फ साजन निवासी मीतली, अनिल, रेखा निवासी मवीखुर्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।