करंट लगने से लाइनमैन झुलसा, हालत गंभीर
Bagpat News - मुकुंदपुर गांव में विद्युत लाइन मेंटेनेंस के दौरान एक लाइनमैन रूपेंद्र को बिजली का करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। साथी लाइनमैन राजकुमार के अनुसार, यह हादसा खेतों को सप्लाई देने वाली...

बड़ौत। मुकुंदपुर गांव में विद्युत लाइन मेंटेनेंस के दौरान शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। छपरौली कस्बे से जा रही टाउन लाइन के मेंटेनेंस के लिए लाइनमैन पेड़ों की कटाई-छंटाई कर रहे थे, तभी लाइनमैन रूपेंद्र निवासी मुकुंदपुर खेतों को बिजली देने वाली लाइन की चपेट में आ गया। रूपेंद्र को तेज करंट लगा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। साथी लाइनमैन राजकुमार ने बताया कि खेतों को सप्लाई देने वाली दूसरी लाइन की चपेट में आने से यह हादसा हो गया। हादसे के बाद रूपेंद्र को बड़ौत के मेडिसिटी हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के जीबी पंत हास्पिटल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका उपचार दिल्ली में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।