कोर्ट के आदेश पर कब्र से निकाला गया विवाहिता का शव
Mau News - घोसी (मऊ) में एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपने जीजा पर अपनी बड़ी बहन की हत्या का मामला दर्ज कराया। कोर्ट के आदेश पर चार महीने बाद शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।...

घोसी (मऊ)। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासिनी दुष्कर्म पीड़िता युवती के आरोप के बाद उसकी बड़ी बहन का शव कब्र से साढ़े चार माह बाद रविवार को निकाला गया। कोर्ट के आदेश पर शव को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस विधिक प्रक्रिया में जुट गई है। युवती का आरोप है कि उससे दुष्कर्म के बाद उसके जीजा ने उसकी बड़ी बहन की हत्या कर दी थी। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत एक मोहल्ला निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी बहन की हत्या का आरोप अपने ही जीजा पर लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुख्य न्याायिक मजिस्ट्रेट डॉ. केपी सिंह की अदालत में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत करते हुए विवाहिता की बहन ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी। विवाहिता की बहन ने आरोप लगाते हुए बताया था कि विगत वर्ष 30 नवंबर 2024 को उसकी बड़ी बहन के प्रसव पीड़ा के दौरान उसकी देखभाल करने उसके घर गई थी। इसी दौरान उसके जीजा ने उससे दुष्कर्म किया था। आरोप लगाया कि दुष्कर्म करते उसकी बड़ी बहन ने देख लिया था, जिसका विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। अपनी मृत बहन की हत्या को लेकर उसका शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. केपी सिंह की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर किया गया था। प्रार्थनापत्र को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्याायिक मजिस्ट्रेट ने 29 मार्च को कोतवाली पुलिस को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने और उसकी रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। मुख्य न्याायिक मजिस्ट्रेट डॉ. केपी सिंह के आदेश पर रविवार को नायब तहसीलदार घोसी अमरनाथ यादव, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक मोतीलाल पटेल विवाहिता के मायके वालों की मौजूदगी में उसका शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
अदालत के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतका का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय को पूरी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
-दिनेश दत्त मिश्र, क्षेत्राधिकारी घोसी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।