हनुमान जन्मोत्सव पर अररिया आरएस में हुआ रूद्राभिषेक का आयोजन
राजस्थान से पहुंचे कई श्रद्धालु सपरिवार रूद्राभिषेक अनुष्ठान में हुए शामिल अररिया, वरीय संवाददाता श्री

राजस्थान से पहुंचे कई श्रद्धालु सपरिवार रूद्राभिषेक अनुष्ठान में हुए शामिल अररिया, वरीय संवाददाता
श्री महारथी मारुति सेवा सदन मंदिर अररिया आरएस में रविवार को हनुमान जन्मोत्सव समारोह के मौके पर रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। यह धार्मिक अनुष्ठान श्री श्री 1008 ओम जी महाराज के सानिध्य में राजस्थान से आये हुए विद्वान पंडितों जैसे आचार्य गिरिराज पुरोहित ,जीतू महाराज ,नव नारायण व्यास, डी.पी महाराज ने किया। रूद्र पाठ के मंत्रोच्चार के साथ यजमान बासुकीनाथ चौबे, ललित ओझा, शंकर ओझा एवं अन्नू गुप्ता सपत्नीक पहुंचे थे। पिछले कई वर्षों से राजस्थान से आकर हनुमान जन्मोत्सव समारोह में भाग लेने वाले गोपाल सिंह, आश्रम मुहल्ला निवासी अधिवक्ता मनोज गुप्ता, आरएस बाजार के श्याम भगत परिवार पहुंचे थे। इन श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव का जयकारों के साथ अभिषेक किया। दिव्य अनुष्ठान की व्यवस्था में मंदिर के पुजारी राजा दूबे, राम किशोर शुक्ला, गोपाल शुक्ला तत्पर दिखे। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस दिव्य अनुष्ठान के समय मंदिर में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी दी। सभी श्रद्धालु पारंपरिक परिधान धोती व साड़ी पहने हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।