पानापुर में युवक की मौत पर किया हंगामा
पानापुर में धीरज कुमार की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने जमीन विवाद में पिटाई का आरोप लगाया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच का आश्वासन दिया। धीरज पर आपराधिक...

पानापुर। एक संवाददाता। ओपी क्षेत्र के पानापुर डोमिडीह निवासी धीरज कुमार उर्फ मुखा (35) की निजी अस्पताल में बीते शनिवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल से शव लाकर दूसरे पक्ष के दरवाजे पर रखकर हंगामा किया। वे लोग जमीन विवाद में पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगा रहे थे। दूसरे पक्ष का कहना है कि धीरज पहले से बीमार था। हालांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।
घटना की सूचना पर पानापुर ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने जमीन विवाद में धीरज के साथ बीते माह मारपीट की थी। दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात उसने दम तोड़ दिया। इधर, युवक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।
जानकारी के अनुसार धीरज पर आपराधिक मामला भी दर्ज था। इसी माह पूर्वी चंपारण के मेहसी थाने के एक मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, जिसमें जमानत पर बाहर निकला था।
ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि हंगामा बढ़ने की आशंका को देखते हुए पानापुर व कांटी पुलिस की गांव में तैनात कर दी गई थी। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया है। एहतियातन गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर छानबीन की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।